ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरशिक्षा प्रियंका मॉडर्न जूनियर विंग में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मदर्स डे बड़े धूमधाम से मनाया द्वारा abhitaknews - मई 7, 2022 0 457 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर मे प्रियंका मॉडर्न जूनियर विंग में छोटे-छोटे (नर्सरी के.जी.) बच्चों द्वारा मदर्स डे बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने मदर्स डे के उपलक्ष्य में अपनी अपनी मम्मी के लिए कार्ड बनाकर तथा अपनी मदर टीचर के साथ डांस करके मदर्स डे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर विद्यालय की प्लानिंग कोऑर्डिनेटर अदिति सिंह राणा ने कहा कि हर किसी की सफलता के पीछे उसकी मां का सबसे बड़ा योगदान होता है और मां ही उसकी प्रथम शिक्षिका होती है। प्रधानाचार्य डी.एस.नेगी ने बच्चों के जीवन में मां के महत्व को समझाया और बताया मदर्स डे सभी माताओं के सम्मान में मनाया जाता है क्योंकि मां प्यार और बलिदान की मूरत होती है। स्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती घटा दीक्षित ने कहा कि मां को भगवान का दर्जा दिया गया है क्योंकि वह ममता और बलिदान की मूरत होती है। मां ही बच्चों की पहली दोस्त और शिक्षक होती है जो उसे अच्छे और बुरे का ज्ञान देती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिकाएं निरुपमा शर्मा ,वंदना मिश्रा ,नूतन राजपूत ,नीमा, पूजा ,मोनिका, रेनू ,नेहा ,सरिता ,शानू ,तूलिका, विमलेश पांडे, रितु आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।