रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव खैराबाद स्थित जारवीर गोगा जी की म्हाड़ी पर दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़कार मन्नत मांगी। म्हाड़ी स्थित मंदिर पर रह रहे बाबा राजेश नाथ ने बताया कि प्रतिवर्ष भाद्रपद मास की नवमी तिथि को श्रद्धालुओं द्वारा जाहरवीर गोगा, गुरू गोरखनाथ तथा दूसरे सिद्ध स्थलों पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी जाती है। रेहड़ क्षेत्र में इस धार्मिक स्थल का बहुत धार्मिक महत्व है, मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मन्नत मांगने पर निसन्तान दम्पत्तियों को सन्तान सुख की प्राप्ति होती है। बाबा जी ने बताया कि नवमी के अलावा दशमी को भी यहां श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद चढ़ाया जाता है साथ ही मेले का आयोजन भी किया जाता है। लेकिन कोरोना के चलते गत वर्ष से यहां मेले का आयोजन नही किया जा रहा है। इस मौके पर सुरक्षा व्यस्था की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा।