प्रकाश उत्सव पर निकाला भव्य नगर कीर्तन

0
288

जनपद बिजनौर के नूरपुर  में   सिखों के 10 गुरू गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर नगर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। पंच प्यारों की अगुवाई में निकाले गये नगर कीर्तन का नगर में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कीर्तन में गुरूवाणी के शबद कीर्तन नगर को भक्तिमय बनाते चल रहे थे वहीं कीर्तन में शामिल अखाड़े के माध्यम से कलाकारों ने हैरतअंगेज़ करतब दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कीर्तन श्री गुरूद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर मौहल्ला कबीर नगर, गोविन्द नगर आदि मुख्य स्थानों से होते हुए वापस गुरूद्वारा साहिब पर पहंुचकर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर गुरूद्वारा साहिब में गुरू का अटूट लंगर भी वरताया गया। नगर कीर्तन में सिख समाज के सैकड़ों महिलाएं-पुरूष और बच्चों ने उपस्थित रहकर धर्म लाभ अर्जित किया।