पोषण पखवाड़े की समाप्ति पर आंगनबाड़ी सेंटरो पर मोटे अनाजो के बारे में बताया गया।

0
52

रेहड़। पोषण पखवाड़े की समाप्ति पर आंगनबाड़ी सेंटरो पर मोटे अनाजो के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा भी करायी गयी।रीता देवी सीडीपीओ अफजलगढ़ ने बताया की पिछले माह की 20मार्च से 4 अप्रैल तक आंगनबाड़ी सेंटरों पर पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया था। पोषण पखवाड़े में रैलियो माध्यम से लोगो को कुपोषण से लड़ने के लिए पौष्टिक आहार के महत्व को बताया गया। समापन दिवस पर सोमवार को क्षेत्र के अधिकांश केंद्रों पर रैली निकाली गई। जबकि अम्मा की रसोई के अंतर्गत मोटे अनाज जैसे बाजरा ,मक्का, चना,ज्वार आदि से पकवान बनाकर परम्परागत थाली सजाई गई। केंद्रों पर बच्चो के साथ आये लाभार्थियों को मोटे अनाज की महत्ता बताते हुए इन्हें में शामिल करने पर बल दिया गया। इसके अलावा एक से छह साल तक के बच्चों के मध्य स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा आयोजित कराई गयी। जिसमे लाल
अथवा पीले वर्ग में नही आने वाले तथा सभी टीके लगवाने वाले तीन बच्चों को चयन किया गया। विकास क्षेत्र के कासमपुरगढ़ी , मानियावाला, माधोवाला आदि सहित सभी केंद्रों पर इन कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।