नजीबाबाद थाना क्षेत्र की जलालाबाद पुलिस चैकी के इंचार्ज दरोगा द्वारा एक पत्रकार से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। दरअसल जलाबाबाद चैकी इंचार्ज द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान जब अमर उजाला के फोटाग्राफर और संवाददाता अषरफ अली ने फोटो खींचा तो दरोगा राजीव षर्मा ने फोटो खींचने से मना कर दिया और अशरफ अली द्वारा परिचय दिये जाने के बाद भी पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया। पत्रकार अशरफ अली का आरोप है कि अभद्रता करने के बाद दरोगा ने उन्हें धमकी भी दी कि यदि उन्होंने इस मामले की किसी से शिकायत की तो वह उन्हे झूठे मुकदमे में फंसा देगा। इस पूरे प्रकरण के बाद पत्रकारों मंे भी भारी रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर नजीबाबाद के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी नजीबाबाद परमानंद झा को एक ज्ञापन सौंपते हुए दरोगा के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्यवाही करने और दरोगा को चैकी से हटाने की मांग की।