पालिकाध्यक्ष ने कराया भोलों को जलपान

0
255
महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे शिवभक्तों के लिए स्योहारा नगर में विभिन्न स्थानों पर कांवड़ सेवा शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा की जा रही है। इसी क्रम में एक शिविर नगर के थाना चैराहे पर भी एक शिविर लगाया गया है। शिविर में स्योहारा नगर पालिकाध्यक्ष हाजी अख्तर जलील ने अपने हाथों से शिवभक्तों को जलपान कराया और कहा कि सैकड़ों किलोमीटर का पैदल सफर करने वाले इन शिवभक्तों की सेवा करने से मन को शांति मिलती है। इस दौरान डा0 नेपाल सिंह, वसीम उर्फ बबली, नीटू जोशी, संदीप शर्मा, हाजी इंतेज़ार आदि लोग उपस्थित रहे।
वहीं स्योहारा में मुरादाबाद मार्ग पर प्रजापति समाज द्वारा लगाया गया कांवड़ सेवा शिविर भी अग्रिम भूमिका निभा रहा है। इस दौरान शिविर में पहंुचे स्योहारा के समाज सेवी असजद चैधरी ने शिवभक्तों का हाल जाना और उनकी सेवा में अपना सहयोग दिया साथ ही शिवभक्तों की मेहनत व श्रद्धा की तारीफ करते हुए उनके रास्ते भर का हाल भी जाना। इस मौके पर शिविर के व्यवस्थापक राजपाल सिंह प्रजापति ने बताया कि ये शिविर पिछले 14 सालों से ऐसे ही श्रद्धापूर्वक लगाया जा रहा है। जिसमें शिवभक्तों के आराम से लेकर नाश्ते और खाने की पूरी व्यवस्था की जाती है।