पानी की तलाश में वन्यजीवों का मैदानी रूख

0
400
गर्मी चर्म पर आते ही पानी की तलाश में वन्यजीवों का रूख मैदानी अथवा आबादी वाले इलाकों की और हो जाता है। लेकिन इस बार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ इलाके में गर्मी के मद्देनजर कॉर्बेट प्रशासन द्वारा वन्यजीवों को पीने के लिए पानी मुहैया करने के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। कालागढ़ के वन क्षेत्राधिकारी आरके भट्ट ने बताया कि वन्यजीवों को पीने का पानी मुहैया कराने के लिए कुछ वाटर हालों को पाइप लाइन से जोड़कर भरा गया है, जबकि कुछ वाटर हालों में टेंकरो द्वारा पानी भरा गया है। उन्होंने बताया कि वाटर हॉलों में वन्यजीवों को जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में पीने के लिए पानी उपलब्ध कराने के प्रयास किये गए हैं ताकि उन्हें पानी की तलाश के लिये आबादी वाले इलाकों में जाने से रोक कर लोगों को जान मान की हानि से बचाया जा सके।
पानी पीते ये जो हिरणों का झुंड ओर बाघ आप देख रहे हैं इससे साफ अंदाजा लग रहा है कि वन्य जीवों को कड़ी गर्मी में इन वाटर हालों में समय पर तथा पर्याप्त पानी मिल रहा है। जिसके चलते पानी की तलाश में वन्यजीवों आबादी वाले इलाकों की ओर रूख नहीं करना पड़ रहा है।

Leave a Reply