पात्र व्यक्ति से मांगी 20 हज़ार की रिश्वत

0
307

नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के गांव औरंगपुर बसंता उर्फ काटपुर में सैक्रेटरी द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए एक पात्र व्यक्ति से 20 हज़ार रूप्ये की रिश्वत मांगी जा रही है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि प्रधान मंत्री आवास योजना का पात्र होने के बावजूद वह एक झोपड़ी में रहकर गुज़र बसर कर रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसने आला अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नही हो पाया है और सैक्रेटरी द्वारा 20 हज़ार रूप्ये की रिश्वत मांगी जा रही है साथ ही सैक्रेटरी कहता है कि आप पैसा दोगे तो आपका मकान बनेगा। जबकि गांव के ही कुछ अपात्र लोगों को पात्र बताकर उनका मकान निर्माण करवा दिया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि बरसात आते ही उन्हें रहन-सहन में काफी परेशानी होती है। ना तो ग्राम प्रधान द्वारा ही कोई सुनवाई होती है और न आला अधिकारियों द्वारा। पीड़ित लोकेन्द्र सिंह ने मीडिया के माध्यम से आला अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर उनकी समस्या का निस्तारण करवाये जाने की गुहार लगाई है।