21 दिनो के लाॅकडाउन के बाद काम काज के चलते अपने घरो से सैकड़ो किलोमीटर दूर रह रहे मजदूरो ने अपने घरो को लौटना षुरू कर दिया है कारखानो में काम करने वाले निजी क्षेत्र से जुड़े मजदूर वर्ग के हजारो लोगो बिजनौर पंहुच रहे है कुछ लोगो को बसो की मदद से उनके गंतव्यो तक पहंुचाया जा रहा है लेकिन बसो की संख्या कम होने के कारण कुछ लोग अब रेल की पटरी के सहारे अपने घरो को रवाना हो रहे है बिजनौर रेलवे ट्रैक के सहारे कई मजदूर मुरादाबाद और बरेली के लिये जाते दिखे,
स्योहारा में भी मजदूरो की भारी भीड़ देखने को मिली, बसो की संख्या कम होने के कारण लोग अपने घरो को पहुंचने की जुगत में बसो की छतो पर चढ़ गये और छतो पर बैठकर ही सफर करने का मजबूर दिखे, हालाकि लोगो केा कई बसो से रवाना किया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी अब भी पलायन कर लौट रहे लोगो के आने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है