परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया तेजाब पिलाने का आरोप इलाज के दौरान नव विवाहिता की मौत

    0
    52

    बिजनौर के स्योहारा में दहेज के लिए ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता को तेजाब पिलाने के मामले में विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का है, जहाँ के गांव महमूद सानी के रहने वाले अशरफ ने अपनी बेटी अलीना का निकाह 6 महीने पहले प्रेम प्रसंग के चलते मुस्लिम रीति रिवाज के साथ स्योहारा के रहने वाले तंजीम पुत्र ताहिर के साथ किया था। परिजनों का आरोप है की शादी के बाद से ही दहेज न मिलने की वजह से पति तंजीम पुत्र ताहिर, शाहजहां सास पत्नी ताहिर, ताजिम और अजीम जेठ पुत्र ताहिर, व मंतशा शहजादी नंद, उसकी पुत्री अलीना को दहेज़ की मांग को लेकर लगातार तंग व परेशान करने लगे थे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी को ससुराल वालों ने तेजाब पिला दिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई

    Leave a Reply