
चांदपुर की चुंगी रहमत कॉलोनी डॉक्टर फारुक उल हसन मेमोरियल पब्लिक क्लीनिक भवन स्थित पब्लिक प्ले स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सारा नसीम आइज़ा अंसारी राज शेखर तौबा कासिम अरहान कासिम बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें बच्चों ने अपनी सुंदर व आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को स्कूल संस्थापिका डॉ0 इरम नूर द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पब्लिक प्ले स्कूल की संस्थापिका डॉ0 इरम नूर ने कहा कि नोनिहालो को अक्षर ज्ञान कराकर सुरक्षित वातावरण खेलकूद गतिविधियों के साथ बच्चो को शिक्षित बनाने का प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर शाईस्ता परवीन, शबाना परवीन, नसरीन परवीन, सना खान, शबाना आदि मौजूद रहे।