पत्रकारो पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज होने से पत्रकारो में रोष व्याप्त

0
259
मिर्जापुर के बाद अब बिजनौर पुलिस प्रषासन द्वारा पत्रकारो के खिलाफ कार्यवाही से पत्रकार जगत में रोश व्याप्त है। दरअसल बिजनौर पुलिस प्रषासन ने दो नामजद सहित 5 पत्रकारो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है बताते चले कि मंडावर इलाके में एक दलित परिवार के लोगो को दबंगो ने नल से पानी न भरने देने और पीड़ितो के पलायन की खबर समाचार पत्रो में प्रकाषित होने से झुब्द होकर पुलिस प्रषासन ने दो नाजमद सहित 5 पत्रकारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है मीडिया की आवाज को दबाने और पुलिस प्रषासन की इस दमनात्मक कार्यवाही के विरोध को लेकर जिले के पत्रकार लामबंद हो गये है कार्यवाही के विरोध को लेकर बिजनौर के एजाज अली हाॅल में पत्रकारो की एक बैठक बुलाई गई, बैठक के दौरान 8 सदस्य समिति का गठन किया गया जो इस प्रकार के मामलो से निपटने के लिये चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी, पत्रकारो ने अभिव्यक्ति की आजादी को बचाने के लिये अब आरपार की लड़ाई का बिगुल बजा दिया है