निर्दलीय प्रत्याशी के साथ मारपीट, महिलाओं से अभद्रता

0
274
धामपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ा कि भाजपा समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशी के साथ मारपीट करते हुए उसका नामांकन पत्र भी फाड़ दिया। इसके बाद पुलिस बल की सुरक्षा में नामांकन करने पहुंची निर्दलीय प्रत्याशी का दूसरा पर्चा भी नामांकन कक्ष में आर.ओ. और प्रशासन की मौजूदगी में एक युवक छीन कर फरार हो गया। सीडीओ व पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में नामांकन पत्र छीनने की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बाद में डीएम की मौजूदगी में निर्दलीय प्रत्याशी को तीसरा फार्म उपलब्ध कराकर उसका नामांकन कराया गया। इस घटना के बाद डीएम उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने भी अल्हैपुर ब्लॉक पहुंचकर घटना की जानकारी ली। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि नामांकन कक्ष से महिला का पर्चा छीना जाना गंभीर है। इस मामले में महिला को तीसरा पर्चा उपलब्ध कराते हुए नामांकन कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने महिला की शिकायत पर आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है। बाद में भारी कशमकश के बीच महिला का नामांकन किसी तरह हो सका। धामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनाने का सपना भारी हंगामे के बाद भी पूरा नहीं हो सका।