नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन लगाया आरोप

0
308
धामपुर। स्योहारा मार्ग स्थित पृथ्वीराज कॉलेज में चाहे के छात्रों को नकल कराने को लेकर छात्र दो गुटों में बढ़ गए। एक गुट ने कॉलेज प्रबंधन की इस हिटलर शाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया आरोप है कि छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए कॉलेज प्रबंधन तथा उनके सुरक्षाकर्मी छात्रों के पीछे लाठी-डंडे तथा हॉकी लेकर दौड़ पड़े। आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से पूरे मामले की जांच कराकर कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जानकारी के अनुसार कॉलेज में पिछले कई दिनों से महाविद्यालय स्तर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं बताया जाता है कि धामपुर के दिशा इंस्टीट्यूट के बी सी ए के छात्रों का सेंटर स्योहारा मार्ग स्थित पृथ्वीराज कॉलेज में गया है। शनिवार को बीसीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित थी छात्रों मोहम्मद फरहान मोहम्मद अली मोहम्मद आसिफ प्रिंस कुमार शिवम रेखांश प्रशांत लक्षित चौहान गौरव उज्जवल हिमांशु विकास अभिनव आदि का आरोप है कि प्रातः 7ः00 बजे से आयोजित परीक्षाएं 10ः00 बजे संपन्न हो गई परीक्षा के समय के बाद छात्रों को बाहर भेज दिया गया जबकि कॉलेज प्रबंधन ने चहेते कुछ छात्रों को परीक्षा के उपरांत भी उसी परी का परीक्षा कक्ष में रोक लिया परीक्षा के कक्ष से बाहर आए जब छात्रों ने उन छात्रों को बाहर आते नहीं देखा तो कुछ छात्र वापस परीक्षा कक्ष में जाने लगे आरोप है कि बाहर निकले छात्रों को कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने वापस कमरे में जाने नहीं दिया जिससे छात्रों में इस बात को लेकर रोष हो गया बाद में जब अन्य छात्रों की परीक्षा कब से बाहर आए तो उन्होंने परीक्षा में नकल कराने की सूचना अन्य छात्रों को दे दी इस बात की जानकारी मिलने पर अन्य छात्रों में रोष व्याप्त हो गया आरोप है कि बड़ी संख्या में छात्र वापस कॉलेज पहुंचे तथा ऑब्जर्वर ओपी मौर्या तथा प्राचार्य आरपी सिंह से इस बात को लेकर विरोध जताया। छात्रों का आरोप है कि इस पर प्रचार या तथा ऑब्जर्वर भड़क गए तथा उन्होंने जबरन सुरक्षाकर्मियों से उन्हें बाहर खदेड़ दिया तथा नए निकलने पर सुरक्षाकर्मी उनके पीछे लाठी-डंडे तथा हॉकी लेकर दौड़ लिए छात्र कड़ी मशक्कत के बाद अपनी जान बचाने को कॉलेज से बाहर भाग गए बाद में उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों तथा अपने कॉलेज प्रबंधन को दी। कॉलेज में नकल कराने को लेकर का घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा उधर अभिभावकों ने पृथ्वीराज कॉलेज प्रबंधन की शिकायत रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से करने की चेतावनी दी है। उधर इस संबंध में प्राचार्य आरपी सिंह तथा ऑब्जर्वर ओपी मौर्य का कहना है कि छात्रों द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार बताया है