
मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाल वाली के सामने पूर्वी गंग नहर में एक युवक नहाते समय डुब गया घटना की सूचना पर मंडावली थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार गौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन नहर में पानी अधिक होने की वजह से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका हरिद्वार से नहर का पानी बंद कराया गया जिसके बाद गोताखोरों को बुलाकर नहर में डूबे युवक की तलाश की जा रही है मंडावली थाना अध्यक्ष ने बताया नहर में डूबे युवक अमन पुत्र सतीश निवासी थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर का रहने वाला है जो यहां पर नहर पर बन रहे एक डैम में काम कर रहा था कल नहाते समय नहर में डूब गया था जिसकी आज दूसरे दिन भी गोताखोरों के द्वारा तलाश कराई जा रही है अभी तक डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।