नशा सुंघा कर की चोरी

0
317

रेहड़ फतेहपुरधारा आश्रम में दो युवक महंत सहित तीन अन्य सेवादारों को दूध में नशीला पदार्थ देकर लाखों रूपये की नगदी लेकर फरार हो गयें। घटना की जानकारी मिलने पर आश्रम में हड़कंप मच गया।

आश्रम के महंत बाबा बृजमोहन दास ने बताया कि गांव के बाहर सैकड़ों वर्ष पुराना सिद्ध समाधि स्थल हैं। जो क्षेत्र में धारा समाधि स्थल के नाम से प्रसिद्ध हैं। समाधि स्थल पर गत पैंतीस वर्षाे से वो स्वंम महंत के रूप में आश्रम की देखभाल कर रहें है। उंन्होने बताया की एक सप्ताह पूर्व दो युवक बाइक से आश्रम में जिन्होने स्वयं को धामपुर निवासी बताया साथ ही कुछ घंटे रुककर शाम को वापस चले गए। उक्त दोनो युवक दो दिन पूर्व शनिवार की शाम बाइक से दोबारा आश्रम में आयें और रात हो जाने के कारण आश्रम में ही रूक गये। आरोप हैं कि इस दौरान उक्त युवकों ने दूध में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया जिसे पीकर आश्रम के सभी लोग बेहोश हो गये। और रात में किसी समय आश्रम के लिए जमीन खरीदने के लिए सेफ में रखे लगभग साढ़े तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गये। रविवार को पूजा करने आये श्रद्धालुओ ने महंत ब्रजमोहन दास, शिष्य रामेश्वर दास, सेवादार हरि सिंह व लक्ष्मण सिंह को अचेत पड़ा देखकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने तत्काल मामले से पुलिस को अवगत कराया। उधर थाना प्रभारी सुदेशपाल सिंह का कहना है की घटना के संबंध में कोई तहरीर नही मिली हैं फिर भी सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।