नजीबाबाद-जुल्फिकार ब्लेड के लांचिंग कार्यक्रम का आयोजन

0
250
नजीबाबाद के कोतवाली रोड स्थित एक पैलेस में एक सेमीनार आयोजित कर जुल्फिकार ब्लेड का लांचिंग कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम का आयोजन सिराज़ सैफी और मैराज़ सैफी के नेतृत्व में किया गया, जाफिर साबरी ने बताया कि जल्द ही जुल्फिकार ब्लेड का हेड आॅफिस नजीबाबाद में भी बनाया जायेगा, आयोजकों ने इस ब्लेड की गुणवत्ता की जानकारी दी, कार्यक्रम का संचालन शीज़ा नूर ने किया, इस दौरान शाकिर साबरी, अबुज़र, इदरीस, आदि उपस्थित रहे।