नजीबाबाद नगर का एक प्राईवेट अस्पताल कोरोना संक्रमित महिला का उपचार करता रहा और किसी को कानो कान खबर तक नहीं हुई, महिला को मेरठ रेफर करने के बाद उपचार के दौरान महिला की मोत हो गई, महिला की मोत के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे स्वास्थ्य विभाग ओर अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया बताया जा रहा हे कि नगीना निवासी एक महिला को उपचार के लिए नजीबाबाद के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, महिला की कोरोना संबंधित कोई जांच नहीं हुई और सीधे महिला को आईसीयू में भर्ती कर दिया गया, महिला की तबियत ज्यादा खराब होने पर महिला को मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, महिला की मोत के बाद कोरोना संक्रमण की पुश्टि होने के बाद नजीबाबाद के प्राईवेट अस्पताल को भी सेनेटाइज कर 48 घंटो के लिए सील कर दिया गया है।