धामपुर से अशोक राणा और नगीना ने यशवंत सिंह भाजपा प्रत्याशी

0
318

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा हाईकमान द्वारा 107 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही जनपद बिजनौर की आठों सीटों पर स्थितिअब साफ हो गई है। नए चेहरों के साथ ही भाजपा हाईकमान ने पुराने चेहरों पर भीज्यादा विश्वास जताया है। जनपद बिजनौर की धामपुर विधान सभा सीट पर भाजपा द्वारा मौजूदा विधायक अशोक कुमार राणा को ही प्रत्याशी घोषित किया गया है। जबकि इस सीट से दूसरे प्रत्याशी भीटिकट पाने के लिए जोर आजमाईश करते नज़र आ रहे थे और टिकट की घोषणा सेपूर्व ही जनता को लुभाने में जुटे हुए थे। लेकिन भाजपा हाईकमान द्वारा टिकट कीघोषणा करते ही इस सीट पर असमंजस की स्थिति साफ हो गई। धामपुर सीट से अशोकराणा के प्रत्याशी घोषित होने पर उनके समर्थकों में भी खुशी की लहर दौड़गई। विधायक के समर्थक और पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता विधायक अशोक राणा के आवास पर पहुंचे और माल्यार्पण कर तथा मिठाई खिलाकर विधायक को बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रेषित की। वहीं दूसरी ओर नगीना विधानसभा सीट पर भाजपा हाईकमान द्वारा नगीना लोकसभा से पूर्वसांसद यशवंत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। नगीना विधानसभा सीट समाजवादीपार्टी के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद यशवन्त सिंह पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है। वहीं यशवन्त सिंह के प्रत्याशी घोषित होते ही उनके समर्थकों मेंभी खुशी की लहर दौड़ गई और समर्थक बधाई देने उनके घर पहुंच गये। इसदौरान पूर्व सांसद के समर्थकों ने मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर पूर्व सांसद कोबधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।