धामपुर क्षेत्र के गन्ना किसानो के लिये बड़ी खबर है दरअसल धामपुर शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र का षुभारंभ हो गया है मिल परिसर में आज पूजा अर्चना के बाद चैन में विधिवत रूप से गन्ना डालकर पेराई सत्र शुरू कर दिया, इस मौके पर मिल में सबसे पहले गन्ना तुलवाने आई बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक से गन्ना लाने वाले किसानो का तिलक कर उन्हे सम्मानित किया गया, उसके बाद नगीना लोकसभा सीट से सांसद डा. यशवंत सिंह, उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मौर्य, हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डा0 एनपी सिंह, डीएसएस ग्रुप के सीओओ संदीप षर्मा, धामपुर शुगर मिल के ईपी एमआर खान, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांचाल, फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता, गन्ना उपमहाप्रबंधक आजाद सिंह सहित भारी संख्या में नगर क्षेत्र के गणमान्य लोगो और किसानो ने नारियल फोड़कर और चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया, शुगर मिल के पेराई सत्र के शुभारम्भ मौके पर जहाँ भारी संख्या में क्षेत्र भर से गणमान्य लोग शामिल हुए वहीं भारी संख्या में किसानो ने भी पेराई सत्र शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया