धामपुर में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड अल्हैपुर धामपुर के डवाकरा हॉल में किया गया आयोजित

0
131

धामपुर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड अल्हैपुर धामपुर के डवाकरा हॉल में मृत्तिका, अमृत कलश हेतु मिट्टी संग्रह करने के लिए। विकास खण्ड के 97 ग्राम प्रधानों के साथ कलश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार राणा का, ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान द्वारा पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तथा खण्ड विकास अधिकारी त्रिलोक चन्द द्वारा, ब्लाक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक ने आज़ादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के समापन समारोह में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अन्तर्गत दिल्ली में कर्तव्यपथ पर, स्थापित होने वाली अमृत वाटिका हेतु, विकास खण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायत से मिट्टी एकत्रित करने हेतु, प्रत्येक ग्राम प्रधान को 2 2 मृत्तिका कलश भेंट किए, तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत से आये, इन मृतिका कलश में आयी मिट्टी को विकास खण्ड स्तर से जनपद, व उसके बाद एक कलश की मिट्टी लखनऊ और दूसरे कलश की मिट्टी दिल्ली में, अमृत वाटिका हेतु भेजे जाने की बात कही। उन्होनें वीर शहीदों को नमन करते हुए बताया, कि विकास खण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में उस ग्राम पंचायत के वीर शहीद के नाम पर, उनको श्रद्धाजलि देते हुए 9 अगस्त 2023 को शिलाफलकम् का लोकार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने वीर शहीदों को नमन करते हुए, मेरी माटी मेरा देश, अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए, सभी से राष्ट्रप्रेम के इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह। खण्ड विकास अधिकारी त्रिलोक चन्द। एडीओ पंचायत नसीम अहमद। ग्राम पंचायत सचिव नीरज कुमार। विरेन्द्र कुमार तथा तकनीकी सहायक पंकज शर्मा। हितेश कुमार। मनोज कुमार। ग्राम प्रधान अध्यक्ष, संध्या चौहान। अशोक कुमार सहित सभी ग्राम प्रधान व वैभव चौहान। खेम सिंह। नवीन चौहान आदि उपस्थित रहे।