
धामपुर मे देर साम बाइक सवार अपनी बाइक से अपने घर को जा रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले की सूचना से आसपास के गांव में भय व्याप्त गया। आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। और आसपास के गांव में आफरा तफरी मच गई। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मटोरा मान निवासी मुकेश पुत्र रमेश उम्र 45 वर्ष राज मिस्त्री ठेकेदारी का काम करता है। आज देर सांय शुक्रवार को जब वह अपने कार्य निपटाकर वापस अपने घर को जा रहा था। जब वह किरार खेड़ी के जंगल से गुजरते समय अंधेरा होने पर एक गुलजार ने चलती बाइक पर मुकेश पर झपटा मार दिया। अचानक हुए हमले से मुकेश घायल हो गया। गुलदार के हमले के हमले के दौरान मुकेश ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार के चंगुल से मुकेश को बचाया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तथा घायल मुकेश को उपचार के लिए निजी चिकित्सा मैं भर्ती कराया। घनी आबादी क्षेत्र में गुलदार की आमद की सूचना से आसपास के गांव में देहशत का माहौल बना हुआ है