धामपुर में पानी की निकासी ना होने से सड़के बनी तालाब

0
30

धामपुर क्षेत्र में पहली बारिष जमकर होने से नगर पालिका परिषद धामपुर के द्वारा, चलाये जा रहे नाला सफाई अभियान को फेल कर दिया। बरसात का पानी नालों से बाहर निकलकर सड़कों से प्रवाहित हुआ। नगर में कई स्थानों पर सड़कें तालाब बन गईं। मौहल्ला नेजे साराय। बाड़वान। नगर पालिका। पुरानी मण्डी आदि जगह कई फीट पानी जमा होने से, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उधर अभी तक टीम को नगर पालिका में भी पानी भरा नज़र आया।
पालिका परिषद की ओर से इस बार नालों की सफाई का काम, नये चैयरमैन रवि चौधरी द्वारा चलाया जा रहा है, परन्तु अभी नाले पूरी तरह साफ भी नही हो पाये और लोगो ने नालो पर अतिक्रमण भी कर रख्खा है। जमकर पड़ी बारिष ने सड़को पर पानी भर दिया। अभी तक की टीम ने देखा कि षहर में ईकड़े नाले सहित सभी नाले पूरी तरह भर कर चल रहे है, जब कि ईकड़ा नाला जब से बना है, तब से इसकी सफाई किसी भी चैयरमैन ने नही कराई हैं। जब इस बारे में अधिषासी अधिकारी सुभाश कुमार से बात की गई तो उनका कहना है, कि कुछ जगह अभी नालो की सफाई रह गयी हैं और कुछ जगह अतिक्रमण भी हैं। जल्द ही इसे हटा कर सफाई कराई जायेगी। इस बारिश के होने से पालिका को अभी और नाला सफाई अभियान चलाने की जरूरत हैं।