धामपुर—डस्टबिन डिलीवरी पर पालिका—सप्लायर में ठनी

0
243
धामपुर नगरपालिका द्वारा पालिका क्षेत्र के लोगो के लिये दिये गये 5 हज़ार जोड़ी कूड़ेदानो के तैयार होने के बाद अब पालिका प्रशासन और कूड़ेदान के सप्लायर के बीच ठन गई है बात इतनी बढ़ गई कि कूड़ेदानो से भरी गाड़ी कई घंटो तक नगरपालिका के बाहर खड़ी रही लेकिन नगरपालिका अधिषासी अधिकारी और चेयरमैन राजू गुप्ता ने इन कूड़ेदानो की डिलीवरी लेने से साफ इंकार कर दिया है पालिका ईओ और चेयरमैन का आरोप है कि सप्लायर ने बिना सैंपल पास कराये ही  सीधे ही कूड़ेदान की डिलीवरी मंगा ली, वहीं सप्लायर का कहना है कि पालिका ने जिन मानको और गुणवत्ता पर ये डस्टबिन बनवाने की मांग की थी वो हर गुणवत्ता की जांच परख के लिये तैयार है लेकिन डिलीवरी से पहले सैंपल पास न कराने को लेकर अब पालिका ईओ, चेयरमैन और सफाई निरीक्षक अपनी बात पर अड़ गये और उन्होने डस्टबिन की डिलीवरी लेने से साफ इंकार कर दिया