
मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र के कच्चा बाग में अचानक घर के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट में घायल महिला आयशा परवींन को तुरंत परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां महिला आयशा परवींन का डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी देते हुए महिला आयशा परवींन के साथ पहुची बेटी व परिजनों द्वारा बताया गया। कि क्षेत्र के ही रहने वाले कुछ लोगो से घर का विवाद चल रहा है जिसके बाद कुछ लोग हमारे घर में घुस आए और मारपीट करने लगे जिसके बाद धक्का-मुक्की में हमारी मां आयशा परवींन को भी चोटें आई हैं जिन्हें उनके द्वारा मुरादाबाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है घटना की जानकारी देते हुए घायल द्वारा बताया गया ।