रेहड़ क्षेत्र के केहरीपुर स्थित गुरूद्वारा साहब में छोटे साहबज़ादों के शहीदी दिवस के मौके पर दो दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। धार्मिक समागम में गुरू गोविन्द सिंह के छोटे साहबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह तथा माता गुज्जर कौर का 317 वां शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर धार्मिक दीवान भी सजाए गए साथ ही पंथ के बुद्धिजीवी विद्वानों ने उनकी शहादत की याद को ताजा करते हुए उनके गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह अपने धर्म की रक्षा करते हुए साहबजादों ने अपने प्रोण न्यौछावर कर दिये। कार्यक्रम में गुरू का अटूट लंगर भी वरताया गया जिसमें दूर दराज़ से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर तथा धार्मिक समागम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान समागम के सफल आयोजन मंे डाॅ0 राजविन्द्र सिंह राणा, ओमकार सिंह, दर्शन सिंह फौजी आदि समाज के लोगों का विशेष योगदान रहा।