दहेज प्रताड़ित महिला का सफाई कर्मचारी द्वारा किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण वीडियो हुआ वायरल

    0
    34

    धामपुर में जनता को जीवन दान देने वाले चिकित्सकों की करतूत आए दिन सामने आ रही है। आज रविवार को एक बार फिर से बड़ी लापरवाही का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जांच चिकित्सा के स्थान पर एक महिला का स्वास्थ्य परीक्षण सफाई कर्मी को करता देखा गया।
    धामपुर के मौजमपुर जैतरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रामा सेंटर पर दहेज से प्रताड़ित एक विवाहित महिला उपचार हेतु उक्त अस्पताल में गई थी। दहेज के लिए प्रताड़ित व्यवस्था के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सक के स्थान पर अस्पताल में तैनात एक सफाई कर्मी करता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को बयां कर रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हथाई शेख निवासी जीनत परवीन का निकाह करीब 1 वर्ष पहले गांव के ही नावेद के साथ हुआ था। आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग जीनत को पिछले काफी समय से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। देर रात्रि दहेज की मांग को लेकर एक बार फिर से विवाहिता तथा ससुराल पक्ष के बीच नोंकझोग तथा मारपीट तक हो गई। विवाहिता के ऊपर ज्वलषीलन पदार्थ तक डाल दिया गया। किसी तरह ससुराल के चंगुल से बचने के बाद जीनत के परिजन देर रात जीनत को एंबुलेंस में लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने तत्काल विवाहिता को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। परिजन जीनत को लेकर सीएचसी पहुंचे। मगर दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड के बीच स्वास्थ्य सेवाएं भी ठप नजर आई। परिजनों की मौजूदगी में चिकित्सक की गैर मौजूदगी में अस्पताल के सफाई कर्मचारी अपने मोबाइल टॉर्च ऑन कर जीनत का परीक्षण करता देखा गया। सफाई कर्मचारी के द्वारा उपचार का यह पूरा नजारा किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जो स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई। मरीज को अच्छे स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा समुचित स्टाफ सहित दवाइयो की व्यवस्था की गई है। लेकिन इमरजेंसी में मरीजों का इलाज सफाई कर्मी के द्वारा किया जाना शासन के द्वारा समुचित इलाज के दावों की पोल खोल रहा है