डीएम—एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा

0
248

देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में 14 अप्रैल तक 21 दिनो का लाॅकडाउन घोशित कर दिया है लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये बिजनौर पुलिस प्रशासन भी बेहद मुस्तैद दिखा, हांलाकि लाॅकडाउन के दौरान लोगो को जरूरी चीजों की आपूर्ति हो सके इसका भी पुलिस और प्रशासन पूरा ध्यान रख रहा है लाॅकडाउन के दौरान भी दूध, राशन , और दवाओं जैसी आवश्यक चीजो के लिये छूट दी गई है साथ ही लोगो से अपील भी की जा रही है कि अगर को अति आवष्यक काम न हो तो घरो से बाहर न निकले, लाॅकडाउन घोशित होने के दौरान बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे और पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी, एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने खुद सड़को पर उतरकर जायजा लिया, इस दौरान घरो से बेवजह बाहर निकलने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई गई, आम तौर पर अपनी व्यवहार को चर्चाओं में रहने वाली पुलिस लाॅकडाउन के वक्त लोगो के लिये मसीहा बनती दिखी, बिजनौर में लाॅकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन की बेहद ही सराहनीय भूमिका देखने को मिल रही, पुलिस लोगो को जरूरत के सामान मुहैया कराती दिख रही है जनपद भर के अलग अलग थानो में पुलिस दूध सब्जी और दवाईयां जैसी वस्तुयें लोगो पहुंचाने का काम कर रही है
वहीं लाॅकडाउन को देखते हुए आज चैत्र नवरात्रो के शुभारम्भ पर मंदिर भी सूने रहे, मंदिर बंद होने के कारण श्रद्धालु भी मंदिर नही पहुचे , और लोगो ने घर पर ही पूजा पाठ की, मंदिर की पुजारियों से भी बाहर न निकलने का आहवान किया गया,
उधर लाॅकडाउन को देखते हुए ज्यादा तर लोग अपना पूरा समर्थन दे रहे है वहीं कुछ लापरवाही लोग ऐसे भी दिखे जो लाॅकडाउन का उल्लंघन कर अपनी और दूसरो की जान खतरे में डाल रहे है नजीबाबाद से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहाँ हरिद्वार से दूध के खाली टैंकर में छिपकर लोग नजीबाबाद पहुचे ,
ऐसे लोगो को एक बात समझनी चाहिये कि वो ऐसा करके पुलिस को धोखा नही दे रहे है बल्कि खुद अपने आप को, अपने परिवार के लोगो को और समाज के लोगो को धोखा देने का काम कर रहे अभी तक चैनल भी लोगो से ये अपील करता है कि अपनी, अपने परिवार और देश के लोगो की सुरक्षा के लिये लाॅकडाउन के निर्देशों का पालन करे और बेहद जरूरी न होतो घरो से न निकले