ताज़ा खबरेंबिजनौर ठेकेदार की वसूली, दुकानदारों का नुकसान द्वारा abhitaknews - अप्रैल 21, 2021 0 272 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से जहां पूरा विश्व परेशान है वहीं भारत में भी दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है और लोगों से गाईडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही हैै। परन्तु ऐसे समय में भी कुछ लोग आर्थिक लोभ के चलते नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी और दूसरों की ज़िंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद बिजनौर के नगीना से सामने आया है जहां प्रशासन के मना करने के बाद भी रामलीला बाग काली मंदिर परिसर में ठेकेदार द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानदारों से वसूली कर मेला लगवाया दिया। जब हमारे चैनल के रिपोर्टर ने ठेकेदार से इस बारे में बात की तो ठेकेदार ने पत्रकार के साथ ही बदतमीज़ी शुरू कर दी। जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन तुरंत हरकत में आया और मेले मंे लगी दुकानों को तुरंत हटवाया दिया और ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन और मीडिया को अपना काम करने दें। अचानक मेला हटाये जाने से मेले के दुकानदारों का भी काफी नुकसान हो गया। दुकानदारों का आरोप है कि ठेकेदार ने उनसे वसूली कर यहां दुकानें लगवायी थी लेकिन प्रशासन ने दुकानें तुरंत ही हटवा दी जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है।