ज्ञानवापी फैसले को प्रशासन अलर्ट

0
298

वाराणसी के ज्ञानवापी फैसले को लेकर प्रदेश में अलर्ट है। प्रमुख स्थानों के साथ ही मंदिर मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स की तैनाती कर चप्पे चप्पे पर नजर बनाये है। बिजनौर के तीनों एडिशनल एसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स के साथ कई जगह फ्लैग मार्च निकाला। संवेधनशील इलाकों में जाकर लोगों को जागरुक भी किया गया। ज्ञानवापी-शृंगार गौरी केस की मेरिट पर सोमवार को वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में फैसला सुनाया। फैसले में तय हो गया कि अदालत में दायर वाद सुनने योग्य है । इस फैसले के मद्देनजर पूरे यूपी में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में सोमवार का दिन बेहद अहम रहा। ज्ञानवापी स्थित शृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन और विग्रहों के संरक्षण पर वाराणसी कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। जिला जज डॉ. अजय कृष्‍ण विश्‍वेश की अदालत ने इस याचिका पर आगे भी सुनवाई करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply