चांदपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव बहुत ही रोचक रहा। विजेता प्रत्याशी जीनत परवीन को उम्मीद से अधिक वोट मिले। पुराने राजनीतिक लोगों के आंकड़े फेल हुए। जीनत परवीन ने 21524 मत प्राप्त कर इतिहास रचा। वहीं दूसरी स्थान पर भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार गुप्ता रहे। जिन्होंने 11655 मत प्राप्त किए। इस प्रकार 9879 मतों से जीनत परवीन ने जीत हासिल की। नगर पालिका परिषद चांदपुर के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल कर इतिहास रचा है। आजादी के बाद पहली बार किसी अध्यक्ष को 21534 मत मिले हैं। रालोद प्रत्याशी अरशद 5499 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। हर्षद की मां फहमीदा बेगम निवर्तमान चेयर पर्सन हैं उनकी साख बनाने के लिए अरशद ने जालौर से टिकट लिया तथा नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़ा इनके जुलूस में काफी भीड़ रहती थी परंतु भीड़ में वोटर नहीं थे। बसपा के हाजी नफीस को 1942 मत पाकर चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के नाजिम खान 494 मत पाकर पांचवें स्थान पर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी शबाना ने 323 मत प्राप्त कर 6 टे स्थान पर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी सिराज ने 259 मत प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया। निर्दलीय प्रत्याशी ताहिर ने 148 मत प्राप्त कर आठवां स्थान पर रहे। कुल मिलाकर चांदपुर नगरपालिका का चुनाव एकतरफा रहा। मुस्लिमों ने अन्य मुस्लिम प्रत्याशियों को ही नकार कर केवल शेर बाज पठान की पत्नी को ही चुना और एक तरफा वोटिंग कर डाला। मतगणना के परिणाम से रालोद बसपा और सपा के प्रत्याशियों की आंख खुली की खुली रह गई।