जिला प्रशासन ने मजदूरों को उनके घर वापस भेजने की कवायत शुरू की

0
258

कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जहां देश में लाॅकडाउन हैं, वहीं प्रदेश सरकार द्वारा प्रशासनिक सेवाओं में लगे अधिकारियों द्वारा लगातार अपने-अपने जिलों मे लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, उधर दूसरे राज्यों व शहर में फंसे मजदूरों को घर भेजने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिये थे, जिसके तहत जनपद बिजनौर के प्रशासनिक अधिकारियों ने बस अड्डे पर बसों को लगाकर बाहर से काम करने आए मजदूरों को भेजने की कवायत शुरू कर दी है। इस कवायत के तहत बस अड्डे पर दूसरे जनपद व जिले के मजदूर अपने घरों को जाने के लिए पहुंच रहे हैं, प्रशासन द्वारा बस अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को नियुक्त किया गया है। इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है, साथ ही इन मजदूरों को रास्ते में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा खाने-पीने के इंतजाम भी किये गये हैं।