जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों के निस्तारण के लिए दिए सख्त निर्देश

    0
    67

    चांदपुर तहसील में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता वाले संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ। अधिकतर शिकायते भूमि विवाद संबंधी रही। दूसरे नंबर पर पुलिस विभाग से संबंधित शिकायती रही। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता से दोनों पक्षों को संतुष्ट करते हुए करें। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आए फरियादियों को गंभीरता से सुना, तथा संबंधित को निर्देश दिए। चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर के ग्राम नारनौर निवासी किसान सागर सिंह, आकाश सिहं, खेम सिंह ने शिकायती पत्र देकर कहा कि हम भूमि धर किसान हैं। भूमाफियाओं ने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। दर्जनों शिकायती दी जा चुकी है। परंतु शिकायतो का निस्तारण आज तक नहीं हुआ। ग्राम बेड़ा निवासी अनस चौधरी ने गांव निवासी आकाश, राहुल, विजेंद्र आदि पर सरकारी खड़ंजे को उखाड कर रास्ता बंद कर दिए जाने की शिकायत की है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचने से पहले तहसील के पार्क में पौधारोपण किया। इसके बाद पार्किंग स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सभी लेखपालों से कहा कि आपके क्षेत्र की जो भी शिकायत है, उसका एक रजिस्टर बनेगा, जिसमें संपूर्ण विवरण अंकित होगा, समाधान दिवस में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार गोयल, उप जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक शिव शंकर मिश्र, सहित शिक्षा, बिजली, नगर पालिका, विकास विभाग संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे