अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा देर शाम मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र व सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जूनियर अभियंता के साथ नहरों की सिल्ट सफाईए घास कटिंगए खुदाई के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने काजीखेड़ा माइनर नहर की लंबाईए छावी माइनर नहर लंबाई 2 किलोमीटरए रामगंगा मुख्य नहर लंबाई का मौके पर निरीक्षण कियाए और अवर अभियंता सिंचाई से मुख्य बिंदुओं पर जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौके पर नहर में लंबी दूरी तक चलकर गंभीरता के साथ कार्य को देखा। निरीक्षण करने पर जिलाधिकारी को नहरों की सिल्ट सफाई घास कटिंग लेबलिंग का संतोष जनक कार्य न मिलने पर कराए गए कार्यों की पत्रावली व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अवर अभियंता सिंचाई को दियेए तथा मुख्य विकास अधिकारी को अभिलेखों की जांच करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 8 टीमें गठित कर जनपद की सभी नहरों की सिल्ट सफाई घास की कटिंग लेबलिंग का कार्य कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। टीमों को जिलाधिकारी ने गठित कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को पानी से संबंधित परेशानी नहीं होना चाहिए। नहरों की साफ सफाई कराकर पानी छोड़ा जाए यह सुनिश्चित किया जाए की टेल तक नहर का पानी जल्द से जल्द पहुंचने की कारवाई किया जाए। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जूनियर अभियंता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे