जिलाधिकारी ने ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
25

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में मौजूद उत्तर प्रदेष मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अन्न मिलेट्स के प्रचार प्रसार के लिए रोड शो को ऑटो रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी की अगुवाई में रोड शो विकास भवन से होते हुए रोडवेज बस अड्डा, जजी चौराहा, नुमाइश ग्राउंड चौराहा एवं डाक बंगला होते हुए कृषि भवन बिजनौर पर सम्पन्न हुआ।
रोड शो में सम्मिलित कृषकों के हाथों में श्री अन्न से सम्बन्धित स्लोगन लिखे हुए थे। जिसमें से प्रमुख स्लोगन हमें हर्ष है 2023 अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष है उत्सव त्योहारों के व्यंजन, सम्मिलित हो इसमें श्री अन्न भारत की पहल, भारत की शान, श्री अन्न को मिली वैश्विक पहचान, श्री अन्न अपनायें कृषि विभाग बिजनौर निवेदन, जैसे अनेक स्लोगन लिखे हुए थे। रोड शो में जनपद के सभी 11 विकास खण्डों से आये हुए 500 से अधिक कृषकों एवं कृषि विभाग से सम्बन्धित कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने जानकारी दी कि सभी देश वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रय मिलेट्स वर्ष के रूप में मना रहे हैं। श्री अन्न में ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, सांवा, रामदाना, कुट्टू, कंगनी, चेना व काकून सम्मिलित है। श्री अन्न के सम्बन्ध में जन-जागरूकता के लिए रोड शो का आयोजन किया गया है। जिले में इस वर्ष श्री अन्न की 426 मिनीकिट का कृषकों को निःशुल्क वितरण किया गया है। जन-जागरूकता गोष्ठियों के माध्यम से आम जन को श्री अन्न से अवगत कराया जा रहा है। रोड शो में प्रतिभागी कृषकों को उपलब्ध कराये गये लंच पैकेट में श्री अन्न का भी समावेश था।
इस अवसर पर रोड शो में उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत, भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार शर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ हरज्ञान सिंह, सचिन कुमार, आदित्य वीर, कुलदीप कुमार, वरिष्ठ सहायक अरविन्द कुमार एवं समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।