जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने धामपुर तहसील का आकस्मिक किया निरीक्षण

    0
    154

    बिजनौर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने धामपुर तहसील का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अवविवादित मुकदमों के अकारण लंबित होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। देर शाम औचक निरीक्षण को पहुंचे डीएम ने राजस्व संबंधी मामलों को गहनता से निरीक्षण कर लंबित मामलों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मृतक आश्रितों के नाम समय से विरासत की जाए। अधिकारी आश्रितों के तहसील आने का इंतजार न करें। जानकारी मिलने पर आश्रितों से संपर्क से समय से उनके नाम विरासत दर्ज कराएं। रिएल टाईम खतौनी और घरौनी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि, न्यायालयों में पिछले पांच साल से अधिक समय से चल रहे अविवादित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए। डीएम ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन संबंधी मतदाता पुनरीक्षण कार्याे में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मोहित कुमार, तहसीलदार पवन कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।