जसपुर प्रशासन सतर्क, 7 गांव को किया गया होम क्वारंटीन

0
263

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के ग्राम मानियावाला में 7 कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले का प्रशासन सतर्क हो गया है प्रशासन ने जसपुर तहसील के 7 गांवों को क्वारंटाइन करा दिया है बता दें कि उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले की अफजलगढ़ तहसील के ग्राम मानियावाला में कोरोना वायरस से संक्रमित 7 लोग पाॅजिटिव पाये गये हैं। मानियावाला जसपुर की सीमा से सटा है जिसके चलते यहां भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसी खतरे को देखते हुए जसपुर तहसील के 7 गांव अंगदपुर, धर्मपुर, आसपुर, रायपुर, पूरनपुर, गूलरगोजी व किशनपुर के निवासियो को अग्रिम आदेशों तक होम क्वारंटाइन करने के आदेश जारी किये गये हैं। सभी लोग अपने घरों में ही रहेंगे तथा गावों के बाहर से किसी भी व्यक्ति का इन गावों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन गांवों के लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन द्वारा डोर-टू-डोर की जायेगी, आकस्मिक सेवायें निर्बाध रूप से संचालित होती रहेंगी, खाद्यान्न, सब्जी व दैनिक उपयोग की वस्त्ुओं की निर्बाध आपूर्ति की जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों की होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी इन गांवों के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर सभी लोगों की स्क्रीनिंग तथा सैम्पल लेने की कार्यवाही त्वरित रूप से करेंगे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करता पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।