जसपुर—पीएम राहत कोष में दिया दान

0
243

जसपुर में भाजपा नेता अजय अग्रवाल एवं समाजसेविका स्वाति विश्नोई ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये प्रधानमंत्री राहत कोश के लिये मदद के चैक उपजिलाधिकारी को सौंपे, इस मौके पर भाजपा नेता अजरू अग्रवाल ने एक लाख 11 हज़ार 1 सौ 11 रूपयें की मदद की और समाजसेविका स्वाति विश्नोई और अंकुर विष्नोई ने 21 हज़ार की धनराषि का चैक पीएम राहत कोश में दान के लिये उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह को सौंपा, इसके अलावा इन लोगो ने उपजिलाधिकारी कार्यालय और तहसील में कार्यरत कर्मियों केा स्मृति चिहन और सैनेटाईजर भी भेंट किये