ताज़ा खबरेंसंभल जश्न—ए—उर्दू एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन द्वारा abhitaknews - नवम्बर 23, 2020 0 292 FacebookTwitterPinterestWhatsApp संभल के मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में अल्लामा इकबाल फाउंडेशन के तत्वाधान में जश्न ए उर्दू एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बताते चले कि फाउंडेशन द्वारा 2 से 9 नवंबर तक नगर के विभिन्न काॅलेजों और मदरसों में उर्दू के कार्यक्रम चल रहे थे जिनका समापन हो गया, और कार्यक्रम के समापन के मौके पर जष्न ए उर्दू एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया, उर्दू कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कलाम ए पाक और नाते रसूले पाक पढ़कर की गई, एकेडमी की प्रधानाचार्या रोज मैरी डिसूजा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने कहा कि हमारा मकसद उर्दू भाषा का प्रचार प्रसार करना है जिसको लेकर इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किये जा रहे हैं, इस मौके पर कार्यक्रम में मौहम्मद शान खान, शहीद हुसैन सैफी, कोसर अहमद, जाहिद अली खान सहति नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम के अंत में मिशन इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधक एवं अल्लामा इकबाल फाउंडेशन के संरक्षक मुशीर खां तरीन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।