जमीन का फर्जी मालिक बनकर सरकारी अधिकारी से ठगे 15 लाख

0
268

 

 

 

 

 

 

 

 

रामपुर में भूमाफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि भूमाफियाओं ने अब सरकारी अधिकारियों को भी अपने मकड़जाल में फंसाना षुरू कर दिया है, रामपुर से भूमाफियाओं की कार गुजारी का ऐसा मामला सामने आया है जहां एक फर्जी षख्स ने किसी और की जमीन का मालिक बनकर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में कार्यरत अवर अभियंता को ही जमीन बेचने के नाम पर 15 लाख रूप्यें ठग लिये, दरअसल रामपुर कोतवाली सिविल लाईन के पुराने आवास विकास कालोनी निवासी गुलाब सिंह कुषवाह ने रिटार्यमेंट के बाद एक प्लाट खरीदना चाहा, गुलाब सिंह के दो साथियों ने उन्हे एक प्लाट दिखाया, जिसके बाद उन्होने 400 गज का एक प्लाट 30 हज़ार रूप्ये गज में तय किया, पूरे मामले में जमीन के असली मालिक कासिम की जगह किसी नावेद नाम युवक को जमीन का मालिक बनाकर बयाने के तौर पर 15 लाख रूप्यें अपने खाते में जमा करा लिये, गुलाब सिंह को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होने अपने साथ ठगी की षिकायत पुलिस से की, लेकिन स्थानीय थाने से लेकर एडीजी तक षिकायत करने पर भी मामले की सुनवाई नही हो पाई, जिसके बाद पीड़ित डीजीपी से मामले की षिकायत की

Leave a Reply