जमातियों को भेजा गया आईसोलेशन वार्ड

0
261

नगीना में जमात से जुड़े लोगो के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में आज 14 लोगो को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में मेडिकल परीक्षण के लिये लाया गया, इन 14 लोगो में 9 जमाती भी षामिल है बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग 12 मार्च को मरकज से लौटे थे, जब कुछ लोग दिल्ली मकरज के पास होटलो पर काम करते थे जो 21 मार्च को नगीना आये थे, इन सभी लोगो का मेडिकल परीक्षण कर नहटौर में बनाये गये आईसोलेषन वार्ड में भेजा गया है नहटौर में नगीना से आये 14 लोगो और इसके अलावा अफजलगढ़ से आये 2 लोगो को आइसोलेट किया गया है