बिजनौर जनपद मे धूमधाम से मनाया गया ईद—उल—अज़हा का त्योहारा, देश के अमन चैन के लिये उठे लाखो हाथ। द्वारा abhitaknews - सितम्बर 3, 2017 0 297 FacebookTwitterPinterestWhatsApp ईद—उल—अज़हा का त्योहार जनपद भर मे हर्षोल्लास और शान्ति पूर्ण ढंग से मनाया गया। ईदगाहो और मस्जिदो मे नमाज अदा की गई जनपद भर मे भारी बारिश होने के बावाजूद भी नमाज़ियो ने ईदगाह पहुॅचकर नमाज अदा की। भारी बारिश के चलते लोग ईदगाहो पर छतरी के नीचे नमाज अदा करते दिखाई दिये, बिजनौर ईदगाह पर भी शान्तिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज़ अदा की गई, ज़िलाधिकारी जगतराज त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा भी लोगो को ईद की मुबारकबाद देेने ईदगाह पहुॅचे।