जनपद में जुमे की नमाज शांति से संपन्न

0
300
जनपद बिजनौर मे कानपुर में हुई हिंसा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो चुका है। बिजनौर जिले की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिदों के आसपास व संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पीएसी चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस प्रशासन के आला अफसर भी सड़कों पर उतरे पुलिस ने 4 लोगों को अलग-अलग जगह से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने व साम्प्रदयिक भावनाये भड़काने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
दरअसल पिछले जुम्मे को कानपुर में हुई हिंसा के बाद इस जुम्मे को पुलिस प्रशासन अलर्ट था कहीं कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए सुबह से ही पुलिस प्रशासन के अफसरों ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी जिलेभर की सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए थे साथ ही ड्रोन से भी नज़र रखी जा रही थी पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी लगातार भ्रमण पर थे जिले भर के सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस मौके पर डीएम और एसपी सहित जिले भर के पुलिस अफसर सड़कों पर मौजूद रहे , वहीं पुलिस ने नजीबाबाद, नगीना और शिवाला कला थाना क्षेत्रों से अलग-अलग चार लोगों को गिरफ्तार किया है यह चारों लोग जुमे की नमाज के बाद माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। वंही इस मामले में एसपी डा0 धर्मवीर सिंह का कहना है की ज़िले भर की सभी मस्जिदों में शांति पूर्वक नमाज़ अदा की गई कंही कोई अप्रिय घटना नही घटी।