जनपद बिजनौर में किया गया वृहद् वृक्षारोपण

0
270

वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मुरादाबाद मंडल आयुक्त अनंजय कुमार सिंह ने बिजनौर गंगा बैराज के भूभाग पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बढ़ते जलवायु प्रदूषण पर समुचित नियंत्रण स्थापित करने और वातावरण में प्रचुर मात्रा में आॅक्सीज़न लेवल बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र विकल्प है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने डीएफओ को निर्देश देते हुए कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में सबसे अधिक लक्ष्य वन विभाग का है, अतः लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का रोपण और उनके संरक्षण के लिए पुख्ता इंतेज़ाम कराये जायें। इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, मुख्य विकास अधिकारी सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
उधर बिजनौर की रिज़र्व पुलिस लाईन्स में भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किये अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने का संकल्प भी लिया। साथ ही पुलिसकर्मियों ने लोगों से अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
उधर रेहड़ थाना क्षेत्र में भी वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण किया गया। पंचायत सचिव इरफान अली मंसूरी ने बताया कि ग्राम पंचायत रेहड़ तथा रायपुरी में पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के उद्देश्य से ग्राम समाज की भूमि पर शीशम, सागौन, अमरूद, जामुद आदि दो हज़ार से ज़्यादा वृक्ष रोपित किये गये। वहीं ग्राम प्रधान अमरीक सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है इसीलिए सभी लोग-लोग अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान फूलजहां, अमरीक सिंह, ग्राम सचिव तथा मनरेगा श्रमिक मौजूद रहे।