जच्चा बच्चा की मौत के मामले में एसीएमओ ने सेंटर को किया सील

0
34

चांदपुर में दक्षिण दिशा के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक नर्सिंग होम है। इस नर्सिंग होम में अम्हेड़ा निवासी एक गर्भवती महिला अपनी डिलीवरी कराने के लिए नर्सिंग होम पर आई थी। डिलीवरी से पहले नर्सिंग होम में महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार गर्भ में बच्चे की 3 दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी। जिस कारण पेट में सेप्टिक फैल गया था। नर्सिंग होम के चिकित्सकों के अनुसार महिला को बचाने के लिए बच्चे की डिलीवरी करना अनिवार्य था। क्योंकि पेट में सेप्टिक तेज गति से फैल रहा था। नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन के समय महिला की मृत्यु हो गई। महिला के गर्भ में बच्चा पहले से ही मृत अवस्था में था। नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने जैसे ही महिला के परिजनों को बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला की मृत्यु हो गई है। तो परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया था। हंगामे की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी, तथा स्थिति को सामान्य किया। नसिॅग होम की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमे स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आयी। स्वास्थ विभाग ने कड़ी कार्यवाही करते हुए चांदपुर के नर्सिंग होम के अल्ट्रासाउंड कक्ष को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है।