
आपको बता दें एक ओर जहां सरकार के द्वारा भरकस प्रयास कर शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वही कुछ लोगों की गलत मानसिकता के कारण इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही एक मामला अफजलगढ़ क्षेत्र रसूलपुर ग्राम में देखने को मिला। जहाँ प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करने की जगह स्कूल टाइम में बच्चों से शौचालय साफ कराई जा रही है। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे मामला चर्चा का विषय बना है। वीडियो अफजलगढ़ ब्लाक के गाँव रसूलपुर आबाद का है जिसमे प्राथमिक विद्यालय में शौचालय को साफ करते 2,3 छात्रायंे दिखाई दे रही हैं। जो कि वीडियो वायरल हो रहा है । इसमें वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह नियमों को दरकिनार कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और उन्हें पढ़ाई की जगह साफ सफाई के कामों में लगाया जा रहा है जिससे उनकी शिक्षा भी प्रभावित हो रही है जब इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार से जानकारी ली तो उनका कहना हे की मामला उनके संज्ञान में नही है । मामला संज्ञान में आने पर कार्यवाही की जयगी।
वाइट- तबस्सुम, छात्रा कक्षा 4 प्राथमिक विद्यालय