स्योहारा के एम.क्यू. इण्टर काॅलेजे में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने अपना हुनर दिखाते हुए प्रदूषण व स्वच्छता आदि को लेकर माॅडल बनाए। छात्राओं द्वारा बनाए गए माॅडल का प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी तथा विद्यालय प्रबंधक हाजी वकील अहमद द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक हाजी वकील अहमद ने कहा कि बेटियों ने जो हुनर इस प्रदर्शनी में दिखाया है वो काबिले तारीफ है। उन्होंने सभी छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जैसे छात्राओं ने अपने हुनर व कला के दम पर काॅलेज स्तर पर सम्मान पाया है वैसे ही आगे चलकर जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर छात्राएं काॅलेज और क्षेत्र का नाम रौशन करेंगी। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा बनाये गये माॅडल की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में काॅलेज स्टाफ, छात्राएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।