माता के चैत्र नवरात्रो का शुभारम्भ हो गया है पहले नवरात्रे के मौके पर सुबह सवेरे से ही मंदिरो में भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली, चांदपुर में महाभारत कालीन प्राचीन मां काली मंदिर में भी चैत्र नवरात्रो पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, दरअसल ये मंदिर प्राचीन काल से ही लोगो की आस्था का केन्द्र रहा है पुराने जानकारो की माने तो महाभारत काल में पांडव इसी मंदिर में आकर मां काली की पूजा अर्चना करते थे और उसके बाद ही युद्ध के लिये जाते थे, मंदिर परिसर में मां काली की छतरी के रूप में स्थित विशाल वट वृक्ष मंदिर की प्राचीनता को दर्षाता है इस मंदिर पर सुबह सवेरे से ही भक्तो को तांता लगा रहा
वहीं नगीना के रामलीला बाग स्थित प्राचीन मंदिर में भी प्रातः काल से ही प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली, लोगो ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी, मंदिरो में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की भी तैनाती रही, नवरात्रो के मौके पर नगीना ही नही बल्कि दूर दराज के इलाको से भी लोग मां के इस दरबार में पूजा अर्चना करने आते है आस्था है कि जो भी यहां आकर मां से सच्ची मन्नत मांगता है मां उसकी मनोकामना जरूर पूरी करती है