नजीबाबाद के भागूवाला के एक निजी नर्सिंग होम में उस वक्त हड़कत मच गया जब डिलीवरी के बाद महिला की हालत बिगड़ जाने से महिला की मौत हो गई, महिला की मौत से परिजनों में रोष व्याप्त है। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण ही महिला की मौत हुई है, जबकि उसका बच्चा स्वस्थ है आपको बता दें एक महिला को जब प्रस्ताव पीड़ा की शिकायत हुई तो परिजन उसे भागूवाला के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर अस्पताल के चिकित्सक ने महिला की नॉर्मल डिलीवरी करने का परिजनों को यकीन दिलाते हुए अपने समय में भर्ती कर लिया। महिला को गंभीर अवस्था में आरोपी चिकित्सक ने किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया। उधर जब इस संबंध में आरोपी चिकित्सक से संपर्क किया गया तो उसका कहना है कि संबंधित महिला कोरोना संक्रमित थी, जिससे उसकी मौत हो गई है।