चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, होली पर रंग खेलने को लेकर की थी हत्या

0
116

बिजनौर के हल्दौर में होली पर रंग खेलने को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र का है जहां होली के दिन रंग खेलने के विवाद में मोहल्ला भूड़ के रहने वाले आकाश की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया इस दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठे होकर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की थी। यही नहीं थाने के सामने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया पुलिस घटना के बाद से एक्शन में आ गई थी। हल्दौर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में रवि कुमार, मोहन, रोहित अनुज निवासी मोहल्ला जमनावाला हल्दौर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से आला कत्ल चाकू बरामद किया है। हल्दौर थानाध्यक्ष उदय प्रताप का कहना है कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।